देश की सेना में तीन चचेरे भाइयों का चयन,आर्मी फिज़िकल एकेडमी करेगी सम्मान समारोह का आयोजन
:-देश सेवा में तीन भाई के चयन से गाँव में खुशी का माहौल
न्यूज़96इंडिया,बिहार

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के चकफजुज्ला गांव के तीन भाइयों का चयन सेना में हुआ है।जिसको लेकर आसपास के गांव के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है।परिवार वालों का कहना है कि उनके तीनों बेटों ने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत सेना में भर्ती होने का अवसर पाया है।वे तीनों तीन भाइयों के तीन पुत्र हैं।जिसमें जयराम यादव के पुत्र शिवम कुमार,मुनेश्वर यादव के पुत्र नकुल कुमार,परमानंद यादव के पुत्र अर्जुन कुमार का चयन हुआ है।

तीनों सेना के जवान के पिता का कहना है कि आर्मी फिजिकल अकैडमी के बैनर तले उनके तीनों पुत्रों ने सारी तैयारी की थी।उन्होंने आर्मी फिजिकल अकादमी के संचालक रवि राय को भी धन्यवाद कहा है। मामले में आर्मी फिजिकल अकादमी के संचालक रवि राय ने बताया कि तीनों भाई वर्षों से देश सेवा में भर्ती होने के लिए निष्ठा पूर्वक मेहनत किया था।लगन और मेहनत के कारण उनका चयन सेना में हो पाया है।तीनों भाइयों के चयन से उन्हें काफी हर्ष है। चयन होने के अवसर पर उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को तीनों भाइयों का उदाकिशुनगंज कला भवन में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदाकिशुनगंज के एसडीओ एस जेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार शामिल होंगे। सेवा में भर्ती होने के बाद पहली बार तीनों भाई अपने घर आ रहे हैं।सम्मान समारोह के साथ-साथ तिरंगा जुलूस यात्रा का भी आयोजन किया गया है।
आसपास के गाँव में खुशी का माहौल:-
तीनों चचेरे भाइयों का देश सेवा में चयन हो जाने से आसपास के गाँव में खुशी का माहौल है।लोग कहते हैं कि आजकल के युवा जिस प्रकार अपने मार्ग से भटक कर नशा,गलत कार्यों के दल दल में फंस गए हैं।उन्हें इन तीन भाइयों से प्रेरणा लेनी चाहिए।इन तीनों नौजवानों ने समाज में एक संदेश देने का कार्य किया है।यह सराहनीय है।
निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा:-
आर्मी फिज़िकल एकेडमी के संचालक रवि रॉय ने बताया कि 10 दिसम्बर को 11 बजे उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से लेकर चयनित सेना के जवान के घर चकफजुज्ज्ला तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।जिसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।