छात्र और युवाओं को बेरोजगार कर रही मोदी सरकार-निशांत यादव
:-सरकार कर रही युवनक अधिकारी को कुचलने का कार्य
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुराम प्लस टू स्कूल में छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने की।बैठक में छात्र-छात्राओं के हक अधिकार सम्मान और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।NSUI के जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज देश और राज्य की सरकार उनके प्रशासन युवाओं के हक अधिकार और सम्मान को कुचलने का कार्य कर रही है।छात्र,युवाओ को एकजुट होकर अपने अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छात्र और युवा विरोधी नीति बना रही है।नई शिक्षा नीति बनाकर शिक्षा को महंगा कर देश के बहुसंख्यक गरीब और कमजोर आबादी को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है। रोजगार के अवसर खत्म कर युवाओं को लाचार और बेबस सस्ता मजदूर बना रही है।जब छात्र रोजगार के सवाल पर सड़क पर उतरते हैं तो बदले में सरकार उन पर लाठियां बरसाती है।उन्होंने आगे कहा कि पटना में बीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार ने बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की है। स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर छात्रों का शोषण हो रहा है।सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि मधेपुरा में भी एडीएम द्वारा एक खिलाड़ी को दौड़ा कर पीटने का वीडियो सामने आया था। एनएसयूआई के आंदोलन के दबाव में डीएम ने जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की। छात्र और युवाओं का दमन शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एनएसयूआई बहुत जल्द छात्र महापंचायत कर जिले भर में छात्र से जुड़े मुद्दे पर आंदोलन करेगी।उन्होंने कहा कि कई प्रखंडों में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र और छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है।ग्वालपाड़ा में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है।सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन 20 किलोमीटर के दायरे में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं होने से छात्राएं पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं।15 दिसंबर को ग्वालपाड़ा में बैठक कर प्रखंड कमेटी बनाई जाएगी।बैठक के दौरान रणधीर कुमार, मुन्ना यादव, प्रशांत यादव,कुंदन कुमार,रौनक कुमार,सिंटू कुमार,आजाद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।