BIHAR:नीतीश के महिला संवाद यात्रा पर लालू ने कहा”आँख सेंकने जा रहे हैं…

0
149

नीतीश के महिला संवाद यात्रा पर लालू की आँख सेंकने वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने घेरा

:-लालू यादव ने कहा जाने दीजिए आँख सेंकने जा रहे हैं

:-बीजेपी ने कहा अभद्र टिप्पणी,लालू अपनी उम्र देखें

न्यूज़96इंडिया,बिहार

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नितीश कुमार के संवाद यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है।जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है।लालू प्रसाद यादव से जब नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा के विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-जाने दीजिए।वह सिर्फ आँख सेंकने जा रहे हैं।पहले आँख सेंक लें फिर सरकार बनाने की सोचें।ज्ञातव्य हो कि सीएम नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा की घोषणा कर चुके हैं।
वहीं अब राजद नेता के बयान पर बीजेपी के प्रभाकर मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि लालू यादव ने औछी टिप्पणी की है।उनके पार्टी के लोग कहाँ-कहाँ आँख सेंकने जाते हैं।बात सार्वजनिक हो जाये तो नंगे हो जाएंगे।महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया गया है।लालू जी कम से कम अपनी उम्र देख लें।यह शोभा नहीं देता।
बता दें कि नीतीश केबिनेट ने महिला संवाद यात्रा को मंजूरी दे दी है।यात्रा का कुल बजट 226 करोड़ रुपये है।यह राशि यात्रा में खर्च किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here