पुष्पा 2 एक्टर अल्लु अर्जुन गिरफ्तार, साथ ले गई पुलिस
पुष्पा 2 एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अल्लु अर्जुन को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।एक्टर की गिरफ्तारी की खबर पूरे देश में सनसनी की तरह फैल गई है।
एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। हैदराबाद के संध्या थियेटर मामले में साउथ सुपरस्टार और पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भरकर मच गई थी।जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी
हादसे के बाद से अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं।उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया था। ज्ञात हो कि हैदराबाद की संध्या थियेटर में भतगढ़ जाने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जबकि उनका बेटा घायल हो गया था घटना के बाद दोनों को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया।
I’m really inspired with your writing abilities as well as with the layout to your blog.
Is that this a paid theme or did you modify it yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is uncommon to
peer a nice weblog like this one today. Stan Store alternatives!