कुख्यात अपराधी अजय राय उर्फ काका एनकाउंटर में ढेर,मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर घायल
सारण जिले के रहने वाला कुख्यात जिसने बिहार समेत अन्य राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा बैंक डकैती कांड को अंजाम दिया।रात के 9 बजे पुलिस और अजय राय के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अजय रॉय मारा गया।मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को बांह में गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं।एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि अजय राय पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में संजय नगर रोड नंबर 10 स्थित एक मकान में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पूरी तैयारी के साथ पहुंची।एसटीएफ जैसे हीं उस मकान के पास पहुँची।अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी।गोलीबारी के दौरान एसटीएफ की गोली अपराधी को जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।अपराधी की ओर से किये गए फायरिंग में गोली इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार के बुलेटप्रेफ जैकेट में लगी और दूसरी उनके बांह में लगते हुए निकल गई।बाद में एसटीएफ के जवान घायल इंस्पेक्टर को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे।वहीं अपराधी को अजय रॉय उर्फ काका को एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया।इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अपराधी को मृत घोषित कर दिया।
रात्रि में जब गोलियां चलने लगी तो इलाके ने हड़कंप मच गया।पुलिस और अपराधी के बीच हुए एनराउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं।एसटीएफ जवान सादे लिबास में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थी और हथियार से लेश थे।बताया जाता है कि अजय राय बिहार से लेकर हरियाणा तक बैंक लूट जैसे घटना को अंजाम दिया करता था।उसने हरियाणा में भी बैक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बीते वर्ष 2023 में इसने अरवल में एक्सिस बैंक में डाका डाला था।