Bihar news:ठेकेदार पवन रॉय के परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव,कहा बिहार में अपराध रोकने में असफल सरकार

0
263

Bihar news:ठेकेदार पवन रॉय के परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव,कहा बिहार में अपराध रोकने में असफल सरकार

:-डीआईजी सहरसा से बात कर कहा जल्द हो अपराधियों की गिरफ्तारी

:-मृतक के परिजनों को मिले 50 लाख मुआवजा

:-सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी निवासी पवन रॉय की हत्या बीते दिनों अपराधियों ने कर दी थी।पवन पेशे से ठेकेदार थे।वह पुरैनी से काम करवा कर घर लौट रहे थे।घर लौटने के क्रम में कारामा चौक और पेट्रोल पंप के बीच उन्हें अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था।उनकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी।मामले में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।पुलिस हर बिंदु से मामले की जाँच कर रही है।
मृतक पवन रॉय के निज आवास लश्करी रविवार को बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा सदर विधायक प्रो० चंद्रशेखर यादव पहुँचे।जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।बहुत देर तक पीड़ित परिजन से बातें की।उसने पूरे मामले की जानकारी ली।उन्होंने सहरसा रेंज के डीआईजी(DIG) से बात कर अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही।उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।सरकार अपराध को रोकने में पूर्णतः विफल हो चुकी है।जिस प्रकार से पवन रॉय की गोलियों से भूनकर हत्या की गई है।वह कानून व्यवस्था पर सीधा सवालिया निशान छोड़ता है।उन्होंने आगे कहा कि समाज को एकत्रित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।उन्होंने मृतक पवन रॉय के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा सरकार से देने की मांग की।

http://ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत https://news96india.com/2024/12/12/contractor-was-shot-by-criminals-stopped-the-car-and-fired-16-bullets-died-on-the-spot/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here