छात्रों ने स्नातक परीक्षा केंद्र उदाकिशुनगंज बनाने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को लिखा पत्र

0
143

छात्रों ने स्नातक परीक्षा केंद्र उदाकिशुनगंज बनाने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को लिखा पत्र

:-विगत वर्षों की भांति उदाकिशुनगंज अनुमंडल के क्षेत्रान्तर्गत महाविद्यालयों का परीक्षा केन्द्र अनुमंडल स्थित किसी डिग्री महाविद्यालय,इंटर विद्यालय में किया जाना अतिआवश्यक

न्यूज़96इंडिया,बिहार

स्नातक प्रथम सेमेस्टर को लेकर छात्र नेता राहुल यादव सहित सेकड़ो छात्रों ने बिहार विधानसभा के उपसभापति सह आलमनगर विधानसभा विधायक नरेंद्र नारायण यादव को पत्र लिखा।मधेपुरा जिले उदाकिशुनगंज के छात्र-छात्राओं के लिए उदाकिशुनगंज में हीं केंद्र बनाने की मांग की गई है।
उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत लगभग 5-6 अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय हैं।जिसमें लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर के छात्र-छात्राएं नामांकित हैं।जो अत्यंत गरीब, मजदूर एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से आती हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विभिन्न छात्र संगठनों एवं अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनसन के फलस्वरूप विगत कई वर्षों से पूर्व के कुलपति महोदय,पूर्व परीक्षा नियंत्रक महोदय, पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण महोदय के आदेश अनुमंडव क्षेत्रान्तर्गत मुख्यालय में स्थापित दिया गया था।

जबकि पूर्व में भी मधेपुरा अनुमंडल के छात्र छात्र‌ों का परीक्षा केन्द्र मधेपुरा में हीं था।इस वर्ष भी वही है,लेकिन उदाकिशुनगंज दुर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा का परीक्षा केन्द्र बदलकर मधेपुरा अनुमंडल कर दिया गया। इससे तो साफ प्रतीत होता हैं। कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जबकि सडक मार्ग जर्जर, परिवहन व्यवस्था शून्य है।छात्रों के ठहराव की कोई व्यवात्चा नहीं है।कुछ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के व्यक्तिगत साजिश तथा दबंगता के भेद-भाव एवं विश्वविद्यालय के पिछड़े – अतिपिछड़े अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साथ महिलाओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने के उद्देश्य से दबंग वाति बाधक बनकर खड़े हुए हैं। जो समाजिक न्याय की विचार धाराओं एवं बिहार सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति जो सफल प्रयास किया जा रहा हैं को चंद पदाधिकारियों की मानसिकता के कारण विफल प्रतीत हो रहा है।
छात्रों ने मांग किया की उक्त समस्याओं को देखते हुए पूर्व की भाँति अनुमंडल मुख्यालय स्थित किसी भी महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित करवाया जाए।छात्र नेता राहुल यादव,आदित्य कुमार,रंजीत कुमार,राहुल कुमार,सोनी कुमारी,नेहा कुमारी सहित सेकड़ों छात्र-छात्राओं ने यह मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here