सीएसपी लूटकांड में दो गिरफ्तार,6 हज़ार कैश भी बरामद
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सुपौल जिले की पुलिस ने भपटियाही के पिपरा खुर्द स्थित सीएसपी सेंटर में हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमशों के पास से लूटकांड में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक और लूटी गई राशि में से 6 हजार कैश भी बरामद किए हैं। रविवार को एसपी शैशव यादव ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में किशनपुर थाना क्षेत्र के क्वेटापट्टी वार्ड 7 का मदन कुमार और किशनपुर थाना क्षेत्र के ही भेलवा वार्ड 11 का रामानंद कुमार शामिल है। एसपी ने बताया कि दो बाइक से चार बदमाशों ने भपटियाही के पिपरा खुर्द स्थित सीएसपी में 13 दिसंबर को दिनदहाड़े करीब 2:45 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें दो अन्य बमदमाश शामिल थे जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि यह कामयाबी सदर एस एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम को मिली। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, भपटियाही,थानाध्यक्ष किशोर कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत राय, सअनि विनय कुमार के अलावा डीआईयू की टीम शामिल थी।
लुटेरा गिरोह का सरगना है नीतीश एसपी यादव के मुताबिक लुटेरा गिरोह का सरगना झाझा का नीतीश कुमार है। उसी ने वारदात से एक दिन पहले रैकी की और फिर अपने सहयोगियों को बाइक और हथियार उपलब्ध कराकर लूट को अंजाम दिया था। एसपी की मानें तो पुलिस जि को चकमा देने के लिए लुटेरों ने कई हथकंडे अपनाए। सबसे पहले टिव अपना मोबाइल साथ लेकर नहीं आए और घटनास्थल से करीब 150 गज हुई दूर बाइक को खड़ा कर दिया था। प्रति इतना ही नहीं वारदात को अंजाम कुम देने के बाद मदन और रामानंद घर संग पर ही था। तकनीकी जांच में जब प्रसस् पुलिस को जब इनदोनों पर शक सव हुआ तो पूछताछ के लिए थाना के बुलाया। महज एक कॉल पर ही रंज दोनों थाना पहुंचा ताकि पुलिस को अ उनपर शंका ना हो लेकिन सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जांच में दोनों की संलिप्तता दिखी। पूछताछ करने पर दोनों ने वारदात को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली।