पेट्रोल पंप कर्मी से रुपया छिनतई का मुख्यआरोपी अवेद्ध हथियार के साथ गिरफ्तार
:-मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत आर्या पेट्रोल पम्प कर्मी से रूपया छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सौरभ कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते 13 दिसंबर को रात्री करीब 8 बजे बजे मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सुखासन-पतरघट मुख्य सड़क स्थित आर्या पेट्रोल पम्प कर्मी से एक मोटर साईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर रूपये वाला बैग (34,617 रूपया) छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।मामले में पेट्रोल पम्प कर्मी (पिड़ित) सिंटू कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष पु०नि० विमलेन्दु कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, पु०अ०नि० इन्द्रजीत ताँती, पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा कांड का त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना कारित करने वाले अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी बीच दिनांक-16 दिसंबर की संध्या में गठित टीम जब छापामारी हेतु सुखासन पतरघट मुख्य सड़क में थे तो उसी दौरान एक मोटर साईकिल पर तीन युवक सवार होकर पतरघट की ओर से मधेपुरा आ रहा था। जो पुलिस वाहन को देखकर कुछ दूर पहले ही अपना मोटर साईकिल पीछे घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। स्थिति संदिग्ध होने पर टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया गया तथा दो युवक मोटर साईकिल सहित अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार युवक से नाम पता पूछने पर सौरभ कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता-मंटु यादव सा०- कपसिया वार्ड नं0-14 थाना-पतरघट ओ०पी० जिला सहरसा तथा भागे हुए दो अन्य युवक का भी नाम बताया गया। पकड़ाये युवक का तलाशी लेने पर इनके कमर से एक लोडेड देशी कट्ठा, अनलोड करने पर एक जिन्दा गोली बरामद हुआ।मामले में पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भागे हुए दो अन्य साथी के साथ मिलकर सुखासन चकला स्थित आर्या पेट्रोल पम्प कर्मी से हथियार का दिखाकर रूपये वाल बैग छिनतई कर भाग जाने की बात स्वीकार किया गया है। गिरफतार अभियुक्त सौरभ कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।छापामारी टीम में शामिल पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार,पु०अ०नि० इन्द्रजीत ताँती, पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह,स०अ०नि० रवि रंजन सिंह (तकनीकी शाखा),सिपाही-15 सिपुल कुमार शामिल थे।