Bihar News:नवगछिया रेलवे स्टेशन पर हुई अनोखी शादी,तीन बच्चों की माँ ने की प्रेम प्रसंग में 24 साल के युवक से शादी
Bhagalpur News:भागलपुर जिले के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों की माँ ने प्रेम-प्रसंग में की 24 साल के युवक से शादी,चार वर्षों से चल रहा था चक्कर,पति से अलग हो चुकी है सिमा
:-झारखंड के रहने वाला है शिव मंडल,लखीसराय की है सिमा
न्यूज़96इंडिया,बिहार
भागलपुर जिले के नवगछिया रेलवे स्टेशन से एक प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है।जहाँ बीच रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों की माँ और 24 साल के एक युवक ने सरेआम शादी कर ली।स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले जगह पर दोनों ने शादी की।लड़के ने सबके सामने महिला के मांग में सिंदूर भर दिया।बताया जाता है कि दोनों 5 वर्षों से एक दूसरे को पसंद करते थे और मिला-जुला करते थे। 24 साल के शिव मंडल और 30 साल की तीन बच्चों की मां सीमा देवी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं।लड़का झारखंड राज्य के गोड्डा का रहने वाला है और महिला लखीसराय की रहने वाली है।
दोनों झारखंड भागने के फिराक में थे लेकिन रास्ते में दोनों में बहस हो गई।दोनों ट्रेन से उतरकर शादी के लिए मंदिर ढूंढने लगे।दोनों के बीच बहस होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।लोगों के दबाब में आकर शिव मंडल ने महिला सिमा का मांग भर दिया।
एक हीं गाँव में हैं शिव का ननिहाल और सीमा का ससुराल है :-
सीमा ने बताया कि शिव का ननिहाल सिमा के ससुराल के पास है। पांच साल पहले जब शिव वहां आया था, तभी दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।तीन साल पहले सीमा के पति ने उसे शिव से बात करते हुए देख लिया था।इसके बाद उनके परिवार में अक्सर झगड़े होते थे।झगड़े के कारण गाँव में पंचायत भी हुई थी।पंचायत में सीमा ने शिव मंडल के साथ रहने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी।पंचायत ने भी सीमा को उसके फैसले का समर्थन किया और प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी।
शादी से बाद सीमा को ले गया शिव:-
पंचायत में सीमा ने अपने पति कहा कि मैंने अपने पति को साफ-साफ कह दिया था कि मैं शिव से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं। शादी के बाद सीमा ने कहा कि मैं शिव से प्यार करती हूं और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती हूं।शिव ने भी शादी के बाद सीमा को अपनाने की बात कही और उसे अपने घर ले गया।दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।