विस उपाध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने बुधवार को निरक्षण किया। उन्होंने बाढ़ के दौरान विभिन्न जगह की क्षतिग्रस्त सड़कों का नए सिरे से निर्माण करने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री यादव ने फुलौत पश्चिमी पंचायत के झंडापुर बासा, पनदही बासा, सपना मुसहरी, घसकपुर सहित विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फुलौत पूर्वी पंचायत के माता धूमावती स्थान से लेकर फुलौत पश्चिमी पंचायत के तिरासी टोला के पुल तक बनी सड़क में गुणवत्ता के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने की ग्रामीणों ने शिकायत की। मौके पर एसडीएम एसजेड हसन, ग्रामीण कार्य विभाग के ईई प्रवीण कुमार सिंह, जेई अमरेन्द्र कुमार, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल,रविदास, जिप सदस्य अनिकेत मेहता, मुखिया बबलू ऋषि देव, विनोद भारती, शेखर पासवान, पूर्व मुखिया रामदेव मेहता, पंकज कुमार मेहता, पूर्व सरपंच जयनारायण मेहता, शिवेंद्र प्रसाद मोदी, विनोद कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।