हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार तीन अपराधियों को भेजा गया जेल

0
142

हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार तीन अपराधियों को भेजा गया जेल

:-गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक सवारों को पकड़ा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार जिला के पोठिया थानान्तर्गत डीएसपी के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने की उपलब्धि हासिल की है। जिसमें मादक पदार्थ एवं 01 देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतूस व 01 मिस फायर कारतूस के सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही मामले को लेकर एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार ने अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय कोढ़ा के कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसम्बर को समय करीब 1 बजे थानाध्यक्ष पोठिया को दो मोटरसाईकिल पर सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा स्मैक एवं कट्टा के साथ डुमर-पोठिया होते हुए पोठिया के तरफ जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिसके सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष अपने थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ दल बल सहित डुमर-पोठिया जाने वाली सड़क पर कुसियारी पुल के समीप पहुँचकर आने-जाने वाले वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किये तभी कुछ देर बाद एक लाल रंग के रेसर मोटसाईकिल एवं उसके पीछे एक सिल्वर रंग के मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति तेजी से डुमर की ओर से आये, जिन्हें रूकने का ईशारा करने पर वे अपना मोटरसाईकिल भगाने लगे।जिनका पुलिस बल द्वारा पीछा कर रोका गया तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी गिराकर भागने लगे,परन्तु उन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से कब्जे में लेकर उनका नाम, पता पुछताछ करते हुए बारी- बारी से उनका विधिवत दण्डाधिकारी के समक्ष तालाशी लिये जाने पर पकड़ाये मनमीत कुमार उम्र-19 वर्ष सा०-पोठिया वार्ड नं0-04 थाना पोठिया जिला कटिहार के पास से एक एन्ड्रॉयड मोबाईल,छतीस कुमार उम्र-20 सा०-पोठिया जिला-कटिहार के दाहिने पॉकेट से कुल 25 पुड़िया स्मैक जैसा स्वापक पदार्थ एवं बांए पॉकेट से एक रियलमी कम्पनी का एन्ड्रॉयड मोबाईल तथा मो० आरिफ उम्र 20 सा०- मुमत्ताज मोहल्ला नवगछिया थाना-नवगछिया जिला भागलपुर के कमर में खोंसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा एवं दाहिने पॉकेट से दो जिन्दा कारतूस एवं एक मिस फायर कारतूस बरामद हुआ।इस प्रकार पकड़ाये उक्त तीनों अभियुक्तों के पास से कुल 02 एन्ड्रॉयड मोबाईल एवं 25 पुड़िया स्मैक जैसा मादक पदार्थ जिसका कुल वजन 3.870 ग्राम एवं 01 लोडेड देशी कट्टा 02 जिन्दा कारतूस तथा 01 एक मिस फायर कारतूस बरामद हुआ है।जिस संदर्भ में पोठिया थाना ने मामला दर्ज किया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने में पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार व पुलिस बल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here