Purnia news:स्मेक की खरीद-बिक्री करते पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

1
170

Purnia news:स्मेक की खरीद-बिक्री करते पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के डगरूआ थाना अंतर्गत स्मैक की खरीद-बिक्री एवं सेवन करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिवा गश्ती के क्रम में तेलनिया रहिका गाँव के समीप,पुल के पास से चार आरोपी मो० नईमुद्दीन, उम्र 45 वर्ष, पिता-स्व० अब्दुल हक, सा०- तेलनिया रहिका, मो० अनीस, उम्र 31 वर्ष, पिता स्व० सज्जाद अली, सा०- तेलनिया रहिका,आलमगीर, उम्र 35 वर्ष, पिता-अब्दुल रहमान, सा०- रामपुर, कचौली,शारीब अख्तर, उम्र-25 वर्ष, पिता-जमशेद अख्तर, सा०-महमदिया, सभी थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ, को स्मैक की खरीद-बिक्री एवं सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।चारों आरोपियों की जब विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-0.36 मिली ग्राम स्मैक,चार मोबाइल एवं 9हज़ार रूपया बरामद किया गया।बरामद स्मैक, मोबाइल एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए चारों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।गस्ती दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,पु०अ०नि० अजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० दीपक कुमार गौतम,पु०अ०नि० वीर प्रकाश सिंह,स०अ०नि० शिवजी महतो,सशस्त्र बल, सभी थाना डगरूआ शामिल थे।

1 COMMENT

  1. I’m really impressed with your writing skills as smartly as with the layout for your blog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here