कराह देने वाली ठंड में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी,आशिक-माशूक की ग्रामीणों ने करा दी शादी

0
242

कराह देने वाली ठंड में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी,आशिक-माशूक की ग्रामीणों ने करा दी शादी

:-प्रेमी उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी कुमारी से मिलने सर्दी भरी रात में लखनपुर गांव गया था।यह दोनों सबसे छुपकर और चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिल रहे थे।एक दूसरे के प्यार में खो गए थे।तभी गांववालों को इसकी भनक लगी और वह वहां पहुंच गए। गांववालों ने दोनों को पकड़कर स्थानीय मंदिर में शादी करवा दी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के जमुई जिले के एक प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने प्रेम में लीन अवस्था में पकड़ लिया।जिसके बाद क्या था ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी।जानकारी के अनुसार मामला जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है।जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी और खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल का बेटा उमाशंकर के बीच प्रेम चल रहा था।दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग था।
ग्रामीणों की माने तो हाड़ कंपाने वाली सर्दी में रात एक प्रेमी जोड़ा प्रेम मिलन में लीन था।इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को हुईं।जब प्रेम लीन जोड़े के बीच अचानक गांववालों पहुंच गए।दोनों प्रेमी-प्रेमिका यह देख डर गए।दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गांववालों ने पकड़ लिया।इसके बाद आशिक-माशूक के घरवालों को इसके बारे में सूचना दी।जानकारी मिलने पर दोनों के परिवारवाले घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई।
प्रेमी उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी कुमारी से मिलने सर्दी भरी रात में लखनपुर गांव गया था। यह दोनों सबसे छुपकर और चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिल रहे थे।एक दूसरे के प्यार में खो गए थे।तभी गांववालों को इसकी भनक लगी और वह वहां पहुंच गए।गांववालों ने दोनों को पकड़कर स्थानीय मंदिर में शादी करवा दी।शादी के दोनों परिवार वाले के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here