फेरीवाले से लूटपाट मामले में 4 गिरफ्तारः मधेपुरा में 22 दिसंबर को बदमाशों ने वारदात दिया था अंजाम,मोबाइल और कपड़ा बरामद

0
151

फेरीवाले से लूटपाट मामले में 4 गिरफ्तारः मधेपुरा में 22 दिसंबर को बदमाशों ने वारदात दिया था अंजाम,मोबाइल और कपड़ा बरामद

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौक के पास 22 दिसंबर को गाँव-गाँव घूमकर फेरी कर कपड़ा बेचने वाले से हुई छिनतई का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस मामले में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी बदमाश मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर को भर्राही ओ०पी० थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानिकपुर चौक के पास एक कपड़ा फेरी कर बेचने वाला वाला मो० काशिफ पिता मो० कमरे सा०-घोधेपुर थाना-महषी जिला सहरसा को तीन अज्ञात अपराधी के द्वारा रोककर वीवों कम्पनी का मोबाईल, रूपया एवं चाँदी का चेन छीन लेने की घटना घटित हुई थी।मामले में पीड़ित मो० काशिफ के लिखित आवेदन के आधार पर मधेपुरा (भर्राही ओ०पी०) में एफआईआर दर्ज किया गया।प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान, पु०अ०नि० विनोद कुमार, पु०अ०नि० राजीव कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा कांड का त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए साक्ष्य संकलन कर घटना कारित करने वाले अपराधकर्मी की गिरफतारी हेतु लगातार छापामारी करते हुए घटना कारित करने वाला आरोपी विनोद कुमार पिता-उपेन्द्र यादव सा०-रहुआ वार्ड नं०-03 थाना जिला-मधेपुरा को गिरफ्तारकिया गया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लूटी गयी मोबाईल एवं कपड़ा बरामद किया गया है तथा गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
अपराधियों के पास से एक लूटी गई मोबाइल, एक लुटा गया कपड़ा बरामद किया गया।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान, पु०अ०नि० राजीव कुमार, पु०अ०नि० विनोद कुमार सहित थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here