चर्चित ठेकेदार पवन राय हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार,अन्य की तालाश जारी
:-तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान में पकड़ में आया अपराधी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस ने पुरैनी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए चर्चित ठेकेदार पवन राय हत्याकांड के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर हुई है। यधपि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठेकेदार की हत्या किन कारणों से की गई थी। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है माना जा रहा है कि पेशेवर बदमाशों ने संवेदक पवन की हत्या की।
उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2024 को करीब 10 बजे रात में संवेदक पवन राय की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी। वह उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी गांव के जनेश्वरी यादव का पुत्र था। वारदात के दिन ठेकेदार अपने भाईयों के साथ आलमनगर थाना क्षेत्र के खावन दियरा से सड़क निर्माण कार्य संपन्न करा अपने घर लोट रहे थे।
जहां पुरैनी थाना क्षेत्र के करामा चौक, यू भी के कारामा कॉलेज एवं गणेश प्रभा फ्यूल सेंटर से करीब 400 मीटर दक्षिण सड़क पर अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया।इस संदर्भ में संवेदक के भाई पंकज कुमार के शिकायत आवेदन पर पुरैनी थाना में एक मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरैनी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, डीआईयू एवं सशस्त्र बल का एक टीम गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकि एवं मानवीय अनुसंधान के तहत घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मी सियाराम मेहता पिता नागो मेहता गांव मकदमपुर वासा वार्ड संख्या 13 थाना आलमनगर, अरूण मेहता पिता दामोदर मेहता गांव धनेशपुर त्रिवेणी टोला वार्ड संख्या पांच थाना पुरैनी दोनों जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया हैं।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सियाराम मेहता का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा हैं। अन्य चिन्हित अभियुक्तों के लिए लगातार छापामारी की जा रही हैं, शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सियाराम मेहता का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना के अलावा पूर्णियां जिले के रूपौली एवं अन्य थाना में वांक्षित रहा है। छापेमारी अभियान में पुनि राघव शरण थानाध्यक्ष पुरैनी, पुअनि, अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष आलमनगर, प्रपुअनि रिजवान अहमद,डीआईयू टीम,सशस्त्र बल शामिल थे।
ज्ञात हो कि 11 दिसंबर की रात्रि अपराधियों ने घर लौट रहे ठेकेदार पवन रॉय की दर्जनों गोली मार कर हत्या कर दी थी।वह पुरैनी से कारामा होते हुए अपने घर आ रहे थे।उसी दौरान बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ठेकेदार को गाड़ी से उतारकर गोलियों से भून दिया था।उन्हें एक दर्जन से अधिक गोली मारी गई थी।जिससे उनकी मौत हो गई थी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:-
ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत
ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत