पूर्णियां जिले के मंजन को अपराधियों ने मारी थी मधेपुरा जिले में गोली,पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
:-मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णियां जिला निवासी मंजन कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था।वह अपने साढू के बेटी के साथ बाजार जा रहे थे।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत 29 दिसम्बर को पूर्णिया जिला निवासी मंजन कुमार को पीठ में गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी करने के मामले में पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर लिया है।
मामले में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर को पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी साकिम दीवार वार्ड संख्या 08 निवासी मंजन कुमार उम्र-28 वर्ष, पे० राजेन्द्र मंडल को पीठ में गोली मार दी थी।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।मौके पर पुलिस पहुँची और जख्मी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजकर जाँच पड़ताल में जुट गई।
मंजन कुमार अपने घर दिवरा बाजार थाना-बड़हरा कोठी से मुरलीगंज अपने साढु की बेटी के साथ अपाचे मोटरसाईकिल से मुरलीगंज बाजार आ रहे थे।उसी क्रम में दिन के करीब 13:30 बजे जैसे हीं ईटहरी से दिग्धी मुरलीगंज जानेवाली सडक में नहर से करीब 200 मीटर पश्चिम सुनसान रास्ता पर पहुंचे तो पीछे से एक काला-लाल रंग के टी-20 प्लसर मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा इनकी गाडी को रोककर पीस्टल का भय दिखाकर गाडी लूटने का प्रयास करने लगे।
जब मंजन कुमार ने बाइक लूटने का विरोध किया तो अपराधियों ने मंजन के पीठ में गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।फिर वहाँ से भाग गये।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची तथा वरीय पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।जख्मी मंजन को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में जख्मी मंजन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर तीन मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज की गई।
कांड की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा डॉ संदीप कुमार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नैतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं थाना के पदाधिकारी,कर्मियों तथा तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया।
टीम द्वरा तकनीकी एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना घटित करने वाले मुख्य सूटर एवं उसके दोनों सहयोगियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल,एक पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस एवं तीन मोबाईल के साथ मधेपुरा पुलिस ने दबोच लिया। हथियार तथा कारतूस के संबंध में मुरलीगंज थाना प्रार्थमिकी दर्ज की गई।
पकड़ाया अपराधी मो० छोटु उम्र 21 पिता मो० सिराजउद्दीन सा०-रानीपट्टी सिंघियान वार्ड नं0-07 थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा दूसरा अपराधी आनन्द राज उम्र 22 पिता धिरेन्द्र कुमार राम सा०-मोतीबारी वार्ड नं0-11 थाना-बसनही जिला सहरसा एवं तीसरा रूपेश कुमार उम्र 23 पिता गुगुल साह सा० थाना-बिहारीगंज वार्ड नं0-01 जिला-मधेपुरा का रहने वाला है।
जब इन तीनों अपराधी से पुछताछ किया गया तो इन अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।गहनता से पुछताछ करने पर अन्य जघन्य कांडों में अपनी-अपनी संलिप्ता की बात बताया।तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।बिहारीगंज थाना एवं मुरलीगंज थाना में कई कांड दर्ज है।
छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष अजित कुमार, मुरलीगंज थाना,प०अ०नि० अजय कुमार, मुरलीगंज थाना,पु०अ०नि० विकास कुमार, मुरलीगंज थाना,पु०अ०नि० बबलू कुमार, मुरलीगंज थाना,थाना सशस्त्र बल एवं गृहरक्षक,चौकिदार,तकनीकी शाखा, मधेपुरा सहित अन्य कर्मी शामिल थे।