पुलिस और शराब तश्कर के बीच मुठभेड़,पुलिस की गोली से घायल हुआ एक तश्कर
:-बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और शराब तश्कर के बीच मुठभेड़ हो गई।दोनों ओर से गोलीबारी हुई।पुलिस ने एक तश्कर को पैर में गोली मार दी।जिससे वह घायल हो गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और शराब तश्कर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।जिसमें एक तश्कर पुलिस की गोली से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई।पुलिस ने तश्करों के ऊपर जबाबी कार्यवाही की।जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने एक तश्कर के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया।गोली लगने के बाद तश्कर को पकड़ा गया।जख्मी तश्कर को हिरासत में लेकर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जख्मी शराब तश्कर की पहचान राजू राम के रूप में हुई है।जो गोपालगंज के काकड़ कुंड गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि गोपालगंज नगर थाना की पुलिस देर रात्रि शराब तश्कर के धड़पकड़ के लिए गश्ती एवं छापेमारी कर रही थी।इसी बीच एक सफेद रंग की पुलिस लिखी हुई कार पर सवार कुछ तश्कर सिमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।पुलिस को शक होने पर कार सवार को रोककर तलाशी लेनी चाही लेकिन पुलिस टीम की देखकर तेजी से भागने लगा।कार सवार तश्करों ने डाइवर्जन को तोड़कर कार को लेकर भागने लगा।शराब तश्कर पास के गाँव मानिकपुर में छुपने की कोशिश की।पुलिस भी मानिकपुर गाँव पहुँची तो तश्करों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने जबाबी कार्यवाही करते हुए फाइरिंग करते हुए गोली चलाई।गोली एक तश्कर के पैर में लगी।गोली लगने के कारण तश्कर भाग नहीं पाया।पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में लिया।हिरासत में लेकर घायल को गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल की स्थिति गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया।पीएमसीएच पटना में घायल का ईलाज कराया जा रहा है।
मुठभेड़ में चार अपराधी शामिल थे।जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से एक गाड़ी, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है।