बिहार-झारखंड का कुख्यात पुलिस एनकाउंटर में ढेर,1.50 लाख का था ईनामी,एसटीएफ ने की कार्यवाही

0
203

बिहार-झारखंड का कुख्यात पुलिस एनकाउंटर में ढेर,1.50 लाख का था ईनामी,एसटीएफ ने की कार्यवाही

:-बिहार के पूर्णियां जिले में पुलिस एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर हो गया।अपराधी के ऊपर 1.50 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।बिहार से बंगाल तक अपराधी का फैला था सम्राज्य

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्टवांटेड डकैत सुशील मोची को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया।बिहार और बंगाल पुलिस कई महीनों से इस कुख्यात की तलाश कर रही थी।इस पर 1.50 लाख का इनाम भी रखा गया था।

ज्ञातव्य हो की पूर्णियां पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करते हीं अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है।

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्टवांटेड डकैत सुशील मोची को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। सुशील मोची डकैती समेत कई कांडों में मुख्य आरोपी था। यह घटना बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुई है।मारे गए अपराधी पर 1.50 लाख का इनाम पुकिस ने रखा था।

पूर्णियां जिले के बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि बताया बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम एसटीएफ की मदद से कार्यवाही के लिए गई थी।इसी दौरान पुलिस के आने का पता चलने पर अपराधियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई।जवाबी कार्रवाई के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लग गई।गोली लगने से अपराधी की मौके पर मौत हो गई।अपराधी की मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बताया जाता है कि कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थानाक्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया साबिर आलम के घर हुई डकैती कांड में साजिश रची थी। पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी व जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बताया जाता है कि सुशील मोची कुछ माह पहले ही जेल से बाहर निकला था। जेल से बाहर निकलते ही कुख्यात डकैत सुशील मोची पूर्णिया जिले में एक बड़ी घटना की अंजाम देने वाला था। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही वह गोलीबारी करने लगा लेकिन जवाबी कार्रवाई में पूर्णिया पुलिस ने उसे मार गिराया। पुलिस ने बताया कि सुशील मोची पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर दो लाख का इनाम रखा गया था। जिसमें पूर्णिया में जिले एक लाख और कटिहार और किशनगंज में 50-50 हजार का इनाम रखा गया है।

पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कुख्यात अपराधी कई घटना में शामिल रहा है।वह डकैती की घटना को अंजाम दिया करता था।पूर्णियां,किशनगंज,कटिहार सहित बंगाल की घटनाओं में शामिल रहा है।ये अपराधी अपनी टीम बनाकर रखता था।टीम को यह खुद लीड करता था।अपराधी को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन यह नहीं माना।फाइरिंग शुरू कर दी।जबाबी फाइरिंग में अपराधी को गोली लगी।यह अपनी टीम के साथ था।अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।पुलिस छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here