अपराध की साजिश रचते दो अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र हुआ बरामद,एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में धन्नीचक गांव में छापेमारी

0
108

अपराध की साजिश रचते दो अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र हुआ बरामद,एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में धन्नीचक गांव में छापेमारी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल शक्ति यादव को पुलिस ने अपराधिक योजना बना रहे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया बांका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ।

अमरपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग धन्नीचक गांव के पास अपराध की रणनीति बना रहे हैं, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया जिसमें अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज झा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

गुप्त सूचना मिली कि मिथुन यादव गिरोह संगठित होकर अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैश होकर जयन्त यादव पिता इन्द्रदेव यादव सा. धन्नीचक, थाना- अमरपुर जिला- बाँका के घर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा होकर योजना बना रहे है।

सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु धन्नीचक स्कूल के पास पहुँचा तो देखा कि दो व्यक्ति रोड पर खड़ा है और पाँच छः व्यक्ति रोड के किनारे अंधेरा में बैठा हुआ है। जो पुलिस बल को देखते ही पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। आत्मरक्षा में बचाव के लिए हवाई फायरिंग किया गया। तब सभी फायरिंग करते हुए धन्नीचक बहियार की ओर भागना शुरू किये।

पुलिस बल द्वारा उक्त अपराध कर्मियों को पकड़ने के लिए पीछा किया गया। जिसे धन्नीचक बहियार में ईट भट्ठा के पास खदेड कर दो व्यक्ति को पकड़ा गया। शेष व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात पकड़ाये दोनो व्यक्ति ने नाम व पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता शिव शक्ति यादव पिता स्व० श्याम सुन्दर यादव सा०-धन्नीचक, थाना अमरपुर, जिला बाँका 02. पंकज कुमार साह, पिता स्व. बहादुर साह, सा. मादाचक, थाना-अमरपुर जिला बांका बताये।

पकड़ाये अपराधकर्मी शिव शक्ति यादव के पास से एक लोडेड सम्पूर्ण लोहे देशी मास्केट 315 बोर का एक जिन्दा गोली तथा 315 बोर का 16 जिंदा गोली तथा वीवो कम्पनी का स्मार्टफोन बरामद हुआ। वहीं पंकज कुमार साह के पास से दो नाली बंदुक एवं 12 बोर का दो जिंदा गोली तथा 12 बोर का एक फायर किया हुआ खोखा बरामद हुआ।

ओपो कंपनी का स्मार्ट फोन बरामद हुआ। छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पुअनि सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अमरपुर थाना। पुअनि राहुल कुमार, पुअनि विक्की कुमार, पुअनि बबलू कुमार, पुअनि विजय कुमार दूबे, पुअनि विजय कुमार सिंह, सिपाही विजय कुमार, तकनीकी शाखा, बांका। बादल कुमार, नितेश कुमार, पप्पु हेम्ब्रम, सुभाष मरांडी, रामअवतार यादव, रौशन कुमार, साधना कुमारी, नितु कुमारी, रूपम कुमारी, शामिल थे। वहीं गिरफ्तार अपराधी का शिव शक्ति यादव का कई मामले में लूट हत्या किडनैपिंग कई आपराधिक में पहले से ही दर्ज थे वहीं पंकज साह का भी कई मामले में अमरपुर थाना में केस दर्ज है।

वहीं इस योजना में शामिल अपराधी का कुंडली पुलिस खंगाल रही है, इस घटना से संबंधित जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी इस मौके पर अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा समेत पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here