बेगूसराय:महिला को अपराधियों ने खुलेआम दी जान से मारने की धमकी,दोनों हाथों में हथियार,वीडियो वायरल
:-बेगूसराय जिले में अपराधियों ने खुलेआम एक महिला को जान से मारने की धमकी दी।दोनों हाथों में हथियार अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।खुलेआम दोनों हाथों में हथियार लिए युवक एक महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है।इस पूरे वाक्या का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।हालांकि पुलिस भी पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा वार्ड नंबर 17 का है।यह पूरा मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
जिसमें पसपुरा गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी खुलेआम जमीन विवाद का समझौता(सेटलमेंट) करने के लिए महिला को बीच सड़क पर घेर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।युवक के दोनों हाथों में हथियार था।अपराधी के इस करतूत का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
वहीं इस घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया है कि वीडियो हम लोग को प्राप्त हुआ है।फिलहाल वीडियो के आधार पर अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इधर आमलोगों में चर्चा शुरू हो गई कि अपराधियों के मन मे पुलिस का कोई भय नहीं है।अपराधी हाथ में हथियार लिए लोगों को दहशत में डाल दिया है।ऐसे अपराधियों पर पुलिस को अंकुश लगाने की आवश्यकता है।