नक्सलियों ने की सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाने का प्रयास,ड्राइवर को दिया पोस्टर,SIT गठित
:-औरंगाबाद जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे एक जेसीबी को जलाने का प्रयास किया।पुलिस जाँच-पड़ताल में जुट गई है।एसआईटी का गठन किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
औरंगाबाद जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाने का प्रयास किया।नक्सलियों ने मजदूरों को पोस्टर भी दिया है।जिले के एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है।मामले में एसआईटी का गठन भी किया गया है।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्ब्रिय राहुल ने बताया कि 09 जनवरी को समय करीब 10:30 बजे मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-चिल्मी में अज्ञात अपराधियों,नक्सलियो के द्वारा रात्रि में JCB जलाने का प्रयास किया गया हैं।
सूचना के पश्चात मदनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित और आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया।JCB चालक एवं अन्य के द्वारा बताया गया कि कल रात्रि में दो व्यक्तियों द्वारा धमकी देते हुए नक्सल पर्चा फेंका गया और उसके बाद JCB को जलाने की कोशिश की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मदनपुर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि घटना बुधवार की रात्रि मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत चिल्मी गाँव का है।मौके पर से पुलिस ने तीन परचा और एक चिट्ठी बरामद किया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले की एसपी अंबरीश राहुल,एएसपी अभियान दिवेश मिश्रा,सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।इस सम्बन्ध मे एसपी ने बताया कि, मैन बिगहा मोड़ से चिल्मी गाँव होते हुए लंगूराही गाँव तक सड़क निर्माण किया जा रहा था।जिसमे राजन कंस्ट्रक्शन का एक जेसीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा था।
बुधवार की रात्रि हथियारबंद दो लोग मौके पर पहुंचे और खुद को नितेश जी बताते हुए जेसीबी मे आग लगा दी।जिसमे जेसीबी आंशिक रूप से जल गया है।