डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट बनाकर फर्जी केवाला,आधार कार्ड,अवेद्ध रूप से पैसों की निकासी,12 डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट बरामद
:-पूर्णियां में शातिर ठगों ने फर्जी तरीके से लोगों का फिंगर प्रिंट बनाकर केवाला,आधार कार्ड,बैंक से रुपये की निकासी किया करता था।पुलिस ने इनलोगों को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पूर्णियां जिले में शातिर ठगों के द्वारा अवेद्ध रूप से फर्जी रबर का फिंगर प्रिंट बनाकर केवाला आधार कार्ड निकालकर अवेद्ध रूप से रुपयों की निकासी किया करता था।मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी कई महीनों से यह कार्य किया करता था।
जनकारी के अनुसार 09 जनवरी को 10 बजे के करीब अमौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष पिता मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी, वार्ड नं0 03, थाना अमौर, जिला पूर्णिया अपने घर पर 04-05 दोस्तो के साथ मिलकर फर्जी तरीके से दुसरे व्यक्ति का केवाला एवं आधार कार्ड प्राप्त कर डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट बनाकर अवैध तरीके से पैसे का निकासी करता है।
यह अवेद्ध कार्य वह सभी काफी दिनों से करता आ रहा है। सूचना के पश्चात पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।अमौर थाना की पुलिस वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष, पे० मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी, वार्ड नं0 03, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के घर पहुँचे तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया।
जिसे साथ के पुलिस सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष,पिता मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी वार्ड नं0 03, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ बताया।
पुलिस जब मो० मरगुफ़ के घर की विधिवत तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में कमरा मे रखे एक लाल रंग ट्राली बैग से छोटे-छोटे उजला कागज में लपेटे हुए कुल 14 रबर का डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट जिसमें आधार नं० तथा बैंक का नाम एव राशि अंकित बरामद किया।
अन्य प्रकार के बारह (12) फिंगर प्रिंट एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया।सभी बरामद सामग्री को जप्त करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात अन्य पहलुओं पर जाँच पड़ताल करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।
आरोपी के पास से छोटे छोटे उजला कागज में लपेटे हुए कुल-14 रबर का डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट जिसमे आधार नंबर तथा बैंक का नाम एवं राशि अंकित है,बारह (12) अन्य प्रकार के फिंगर प्रिंट, एक वीवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया।
आरोपी ठग मरगुफ, उम्र 27 वर्ष,पिता मो० इद्रीश, सा० थाना अमौर जिला पूर्णियाँ काशीबाड़ी वार्ड नं0 03 का रहने वाला है।
छापेमारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,पु०अ०नि० विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष,पु०अ०नि० अनंत राम, पु०अ०नि० संगीता कुमारी, पु०अ०नि० मो० बाबुद्दीन, स०अ०नि० दिनेश यादव, सि0 रामाशीष कुमार राम,सि0श्याम सुन्दर पासवान, सभी थाना अमौर की टीम शामिल थे।