कार्यवाही:छात्रों से अवैध वसूली में एचएम व दो सहायक शिक्षक निलंबित

0
114

कार्यवाही:छात्रों से अवैध वसूली में एचएम व दो सहायक शिक्षक निलंबित

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बलुआ बाजार भीमपुर मध्य विद्यालय में छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा और आपार आईडी के लिये अवैध राशि लेना एचएम और दो शिक्षकों को महंगा पड़ गया। जांच के बाद भीमपुर मध्य विद्यालय के एचएम बिपिन कुमार और दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निलंबन अवधि में एचएम बिपिन कुमार का पदस्थापन निर्मली बीईओ कार्यालय, राजा कुमार का किशनपुर बीईओ कार्यालय और दीपक कुमार का पिपरा बीईओ कार्यालय निर्धारित किया गया है। निर्धारित मुख्यालय से अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता मूल विद्यालय के स्थापना से देय होगा।

बताया जा रहा है कि भीमपुर मध्य विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा और आपार आईडी – के लिये एचएम बिपिन कुमार द्वारा – छात्रों से 250 रुपए मांगा जा रहा था।

कर रहे थे। एचएम द्वारा राशि मांगने और दो शिक्षकों द्वारा वसूली का वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ के निर्देश पर बुधवार को डीपीओ अरविंद कुमार, बीईओ छातापुर प्रभा कुमारी ने स्कूल जाकर मामले की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी। जांच में विभाग ने माना कि वाइरल वीडियो में एचएम बिपिन कुमार ने छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा व आपार आईडी के लिये 250 रुपए की मांग की गई है।

सहायक शिक्षक राजा कुमार और दीपक कुमार के द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है। इसके बाद विभाग ने एचएम सहित दोनों शिक्षकों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने और पद का दुरुपयोग करने आदि के आरोप के आधार पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here