अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देसी पिस्टल,गोली बरामद

0
87

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देसी पिस्टल,गोली बरामद

:-पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी नहर के समीप अपराध की योजना बना रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार 09 जनवरी को जानकीनगर पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लादुगढ स्थित काली मंदिर नहर बाँध के पास कुछ अपराधी अपराध करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जानकीनगर थाना के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन,छापेमारी कर दिलखुश कुमार, उम्र-21 वर्ष पिता राजकिशोर मेहरा,दिलखुश कुमार, उम्र 21 वर्ष,पिता -स्व० गणेश यादव दोनों सा०-भंगहा तुला वार्ड नं0-04, थाना-बी०कोठी, जिला पूर्णियाँ रहने वाले को गिरफ्तार किया।

अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस, चार मोबाईल एवं नगद 4,000 हज़ार नकद रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया।पुछताछ के दौरान में अपराधी के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट-पाट करने के उद्देश्य से एकत्रित होने की बात बतायी गयी है।

अपराधियों ने 27 दिसंबर को जानकीनगर थानान्तर्गत टेम्पु स्टैण्ड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35,000 हज़ार रूपये छिनतई की घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार किया गया है।

अपराधियो ने लूट-पाट करने वाले अपने गिरोह के सदस्यों का खुलासा भी किया है।गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल,दो जिन्दा कारतुस,चार मोबाइल,नगद-4000 हज़ार रूपया बरामद किया गया है।

छापामारी दल में संतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना,स०अ०नि० नीरज कुमार यादव, सि0 संतोष कुमार, उमेश कुमार, मंगल कुमार, सुरज कुमार ठाकुर,चौकीदार विनोद पासवान जानकीनगर थाना सहित अन्य शामिल थे।

बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इन अपराधियों के पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।इन अपराधियो ने अपने गिरोह का खुलासा किया है।गिरोह के कुछ अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं अन्य की जाँच-पड़ताल कर छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here