एनकाउंटर तो होगा ही,डीजीपी ने अपराधियों को दिया अल्टीमेटम
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार डीजीपी का पदभार संभालते ही विनय कुमार एक्शन में हैं। इसी कड़ी में डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई।
डीजीपी विनय कुमार ने एक बार फिर अपराधियों को कड़ा अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर का यह सिलसिला बरकरार रह सकता है।
वहीं, बैठक के बाद डीजीपी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, जब पुलिस की मोबिलिटी बढ़ेगी तब संभावना बढ़ेगी कि अपराधियों के साथ पुलिस का आमना सामना हो। इन स्थितियों में पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर सकते हैं और इस स्थिति में मुठभेड़ संभव है। पुलिस की सक्रियता तब इस प्रकार की मुठभेड़ संभावित है।