186 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास,सीएम नीतीश ने दरभंगा को दी 1500 करोड़ की सौगात

0
75

186 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास,सीएम नीतीश ने दरभंगा को दी 1500 करोड़ की सौगात

:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा जिले को 1500 करोड़ रुपये की सौगात दी है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखंड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारों तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन पौधारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण के लिए मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बात की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।

सिमरी के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का मुख्यमंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया। पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष का निरक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here