दिनदहाड़े सड़क पर कर दी थी तीन लोगों की गोली मारकर हत्या,कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
:-दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में 2023 में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या के बाद से अपराधी फरार चल रहा था।पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी।आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है।
जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अन्तर्गत ग्राम निमैठी के पास मुख्य सड़क पर अनिल सिंह ,मनीष सिंह एवं मुन्ना सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी।तीनों मृतक टाटा सफारी गाड़ी से जा रहे थे।
इसी दौरान अपराधी ने सफारी गाड़ी को घेर कर दिनदहाड़े अपराधियो ने अंधाधुन गोली मारकर कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
हत्याकांड के सम्बंध में 23 जून 2023 को बहेड़ी थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी।
अनुसंधान के क्रम में तिहरे हत्याकांड का कुख्यात अपराधी चन्दन सिंह पे० भोला शंकर सिंह सा० हथौड़ी थाना हायाघाट जिला दरभंगा की संलिप्तता पाई गई।
जिसके विरूद्ध कुर्की जप्ती का कार्रवाई करते हुए गिफतारी का प्रयास जारी था।तब से ही यह अपराधी फरार चल रहा था।
इस कुख्यात अपराधी के विरुद्ध बहेड़ी थाना काण्ड सं0-219/23 के अलावे आधा दर्जन से अधिक अपराधिक इतिहास है।
बहेड़ी थाना काण्ड सं0-219/23 में फरार चल रहे इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम एवं STF टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी चन्दन सिंह पे० भोला शंकर सिंह सा० हथौड़ी थाना हायाघाट जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है।हाया घाट थाना क्षेत्र में लूट,हत्या,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।
उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।