झोला में भरकर करते थे शराब की डिलीवरी,पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-पूर्णियां जिले के भट्टा बाजार टी०ओ०पी० पुलिस ने दालकोला से झोला में भरकर आ रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने दो तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर झोला में शराब भरकर दालकोला से पूर्णियां की ओर आ रहे थे।जिसकी सूचना पुलिस को मिल चुकी थी।जिसे पुलिस ने भट्टा बाजार के समीप धड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को भट्ठा बाजार टी०ओ०पी० पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दिवा गश्ती एवं अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी हेतु थाना से निकले थे।
दिवा गश्ती के क्रम में झंडा चौक के पास गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दालकोला से बैग में शराब लेकर दो व्यक्ति भट्ठा बाजार मार्केट दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ से बस स्टेंड की तरफ जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ खादी भंडार भवन भट्ठा बाजार के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये खादी भवन की तरफ आ रहा है।
दोनों व्यक्ति को रोककर पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राम विजय प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, पिता-स्व० हीरा लाल साह, सा०-पवना, थाना-पवना, जिला-भोजपुर एवं रूपेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता राज कुमार साह, सा० महम्मदपुर बलवा घाट, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला-सहरसा का रहने वाला बताया।
उक्त व्यक्तियों से झोले के बारे में पूछताछ किया तो मामला संदिग्ध एवं संदेहास्पद प्रतीत हुआ।उसके बाद दोनों व्यक्ति एवं उनके सामान की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-40.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल बरामद किया गया।
बरामद विदेशी शराब एवं मोबाइल को जप्त किया गया।दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में स०अ०नि० राकेश कुमार शर्मा,सिपाही धनंजय कुमार,सिपाही गोविन्द कुमार,सभी भट्ठा बाजार टी०ओ०पी० कर्मी शामिल थे।