फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी
:-सहरसा जिले में एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा पुलिस ने बेगूसराय के फाइनेंस कर्मी के साथ लूटकांड के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों अपराधी सहरसा जिले का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए सहरसा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को विजय कुमार रजक पिता विपत रजक सा०-फतेहा वार्ड नं०-04, थाना-बछवरा जिला-बेगूसराय निवासी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
विजय रजक वर्तमान में एल०एन०टी० माईक्रो फाइनेंस कम्पनी सलखुआ में कार्यरत है।11 जनवरी की संध्या करीब 05:00 बजे वे परमिनिया ग्राम से फाइनेन्स कम्पनी का पैसा कलेक्ट कर सोनवर्षा कचहरी आ रहे थे।
इसी क्रम में परमिनिया ढाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा रोक कर उनके साथ मारपीट किया गया एवं हथियार का भय दिखाकर फाइनेन्स कम्पनी का 1,88,000 रुपया बायोमैट्रिक मशीन एवं एक मोबाईल लूट लिया गया।
लूटकांड की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं ओ०पी० प्रभारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच पडताल किया गया।
फाइनेंस कर्मी के द्वारा सदर (सोनर्षा कचहरी ओ०पी०) में एक लिखित आवेदन दिया गया। लिखित आवेदन के आधार पर कांड सं०-56/25 भा० न्या०स० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सहरसा पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी, सदर के नेतृत्व में एक एस०आइ०टी०(SIT)का गठन किया गया।
गठीत टीम के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर लूट कांड का सफल उभेदन करते हुए कांड में शामिल 02 अभिक्तों को 36 घंटों के अंदर ग्राम-धमसैनी से गिरफ्तार किया गया।अन्य 04 फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इन अपराधी के पास से 01मोटरसाईकिल,लुटा गया नगद राशि-14,000 रुपया,01 बैग,02 मोबाईल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी सुरेन्द्र राम,पिता नागो राम, सा०-धमसौनी, थाना व जिला सहरसा,रतन कुमार, पे०- महेन्द्र राम, सा०-परमिनिया, थाना व जिला-सहरसा का रहने वाला है।
पुलिस टीम में पु०अ०नि० अंजली भारती ओ०पी० प्रभारी, सोनवर्षा कचहरी,पु०अ०नि० संदीप कुमार राम, सोनवर्षा कचहरी ओ०पी०,प्र०पु०अ०नि० अवनिश कुमार, सोनवर्षा कचहरी ओ०पी०,सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।