कुख्यात अपराधी राजू यादव गिरोह के सदस्य को देशी कट्टा,गोली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-मधेपुरा जिले की पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजू यादव गिरोह के सदस्य ओम कुमार कुमार को एक देशी कट्टा,गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिला अन्तर्गत कुख्यात अपराधी राजु यादव गिरोह के सदस्य ओम कुमार को आलमनगर थाना एवं अन्य थाना क्षेत्र में लुट पाट करने एवं अवैध हथियार गोली एवं अन्य समान के साथ मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
16 जनवरी को समय करीब 06:30 बजे संध्या में मनोज कुमार मंडल पिता शिव नारायण मंडल सा० तुलसी विशनपुर वार्ड न०- 06, थाना बलिया भवानीपुर जिला पुर्णियों जो मुरौत से मेला देखकर घर जाने के क्रम में ईटहरी मध्य विद्यालय के पास सड़क पर गोली मारकर अपाची मोटर साईकिल छिन लिया गया था।
मामले में परिजन के द्वारा आलमनगर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।कांड कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा कांड के उदभेदन व अपराधी कि गिरफ्तारी के लिए उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
जिसमें अखिलेश कुमार, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष, आलमनगर थाना के पुलिस पदाधिकार सशस्त्र बल, चौकिदार, तथा तकनिकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया।टीम के द्वारा लगातार कांड के उदभेदन हेतु आसुचना संकलन एवं तकनीकि अनुसंधान की जा रही थी।
उसी क्रम में 22 जनवरी को कांड में संलिप्त अपराधी ओम कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता पवन मुखिया सा० मोहनपुर चौमुख वार्ड न0-16, थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को अवैध हथियार एक देशी कट्टा तीन जिन्दा गोली एवं चार एन्ड्राईड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ के दोरान उन्होने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।इस संदर्भ में अलग से आलमनगर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई।
अपराधी के पास से एक देशी कट्टा,तीन जिन्दा गोली,चार एन्ड्राईड मोबाईल बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में अखिलेश कुमार, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष आलमनगर थाना,पु०अ०नि० आशुतोष कुमार त्रिपाठी,थाना के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल,चौकिदार,तकनीकी शाखा मधेपुरा सहित अन्य कर्मी शामिल थे।