शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पूर्णियां पुलिस ने की कार्यवाही
न्यूज़96इंडिया,बिहार
22 जनवरी को रघुवंशनगर थाना के द्वारा 7.5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है
22 जनवरी को मरंगा थाना के द्वारा 14 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी तस्कर अरविन्द मिर्धा, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व० कामेश्वर मिर्धा, सा० अलीनगर, बिजुलिया, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
22 जनवरी को जलालगढ़ थाना के द्वारा 1.650 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्त 1. राजकुमार यादव, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० रघुनंदन यादव, सा० जलालगढ़ सीमा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ एवं 2. राजेश मराण्डी, उम्र 23 वर्ष, पिता छोटे लाल मराण्डी सा० वैसा सीमा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत वतरि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
तस्कर के पास से विदेशी शराब- 1.650 लीटर, देशी शराब- कुल 21.5 लीटर,मोटरसाइकिल-01 बरामद किया गया।