ट्रक से की जा रही शराब के बड़े खैप की डिलीवरी, पुलिस ने पकड़ा,3500 लीटर शराब बरामद,चालक गिरफ्तार
:-पूर्णियां जिले की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खैप को पकड़ा है।ट्रक सहित 3500 लीटर शराब जप्त किया गया है।एक ट्रक चालक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खैप को ट्रक एवं ट्रक चालक के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि ट्रक पूर्णियां जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र होते हुए नवगछिया की ओर जाने वाली है।पुलिस ने जाल बिछाकर शराब को पकड़ने में सफलता पाई है।
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि 23 जनवरी को थानाध्यक्ष डगरूआ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक रजि० नं०- WB-55G-9121 विदेशी शराब की बड़ी खेप को लेकर डगरूआ थाना होते हुए नवगछिया की ओर जाने वाली है।
सूचना मिलते हीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम डगरूआ थाना के आगे NH-31 पर बैरेकेटिंग कर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया।
वाहन चेकिंग के क्रम में दालकोला के तरफ से आने वाली रजि० नं०-WB-55G-9121 ट्रक को पुलिस सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया एवं संदेह के आधार पर ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो ट्रक में बना तहखाना के अंदर से कुल-3707.400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।इसके बाद ट्रक चालक पवन कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पे० अशोक राय, सा०-सुहाई, वार्ड नं0-10, थाना वैशाली, जिला-वैशाली निवासी को गिरफ्तार किया गया।
पूछ-ताछ के क्रम में चालक के द्वारा शराब तस्कर के फॉरवर्ड/बैकवार्ड लिंकेज के बारे में खुलासा किया गया है
पुलिस ने विदेशी से 3707,तीन जोड़ा नंबर प्लेट,एक मोबाईल, एक जी०पी०एस० डिवाईस, एक ट्रक जिसका रजि० नं0-WB-55G-9121 बरामद किया है।
छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, डगरूआ थाना, पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम, डगरूआ थाना,पु०अ०नि० अजीत कुमार सिंह, डगरूआ थाना, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव, सरसी थाना, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सहायक खजांची थाना, पु०अ०नि० कुमार पंकज, सहायक खजांची थाना, पु०अ०नि० सह प्रभारी उत्तम कुमार, बियडा ओ०पी०। 08. पु०अ०नि० सह प्रभारी अभय रंजन, कटिहार टी०ओ०पी०, DIU टीम पूर्णियाँ , सशस्त्र बल, डगरूआ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।