स्मेक की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार,मो आसिफ भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने स्मेक की तस्करी कर रहे एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर के पास से 4 ग्राम स्मेक बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को डगरूआ थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ बरसौनी चौक के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में तेलनिया रहिका की ओर से आ रही एक टोटो वाहन जाँच होता देखकर टोटो का चालक एवं उसमें सवार एक महिला उतरकर भागने का प्रयास किया।
जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मो० आसिफ उम्र 19 वर्ष, पिता मो० औजुल, सा०-सिटी चाँदनी चौक पासी टोला थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ एवं महिला ने अपना नाम मनीषा खातून, उम्र-19 वर्ष, पिता-मंगला अंसारी, सा०-जीरोमाईल कब्रिस्तान टोला, थाना-सदर, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।
इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में महिला के पास से कुल-4.20 ग्राम स्मैक बाउन सुगर एवं एक मोबाइल तथा चालक से एक टोटो बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
छापामारी दल में स०अ०नि० कामेश्वर सिंह, डगरूआ थाना,म०सि0/894 कुमारी अंजु, डगरूआ थाना,गृहरक्षक/8975 विजय कुमार डगरूआ थाना,गृहरक्षक/9974 गुलजारी लाल नंदा डगरूआ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।