15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

0
204

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

:-पुलिस उप-महानिरीक्षक का कार्यालय, कोशी क्षेत्र, सहरसा में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र, सहरसा के कार्यालय में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देशन में निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन करने की शपथ ली।जिसमें 13 पुलिस पदाधिकारी एवं 35 पुलिस कर्मी उपस्थित हुए।

इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार ने अपने संवाद में कहा गया कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में समस्त नागरिकों को अपने मतदान का प्रयोग करने एवं लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here