लूटकांड के तीन शातिर अंतरजिला अपराधी को पूर्णियां पुलिस ने किया गिरफ्तार,देशी कट्टा,गोली,बाइक बरामद
:-पूर्णियां जिले की पुलिस ने लूटकांड के तीन शातिर अपराधियों को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पूर्णियां,सहरसा,मधेपुरा में कई कांड कर चुका है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।तीनों अपराधी पूर्णियां,सहरसा,मधेपुरा में लूटकांड सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को रूपेशवरी ओ०पी० अंतर्गत डिवरा रोड में एक व्यापारी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा नगद 1,00,000 (एक लाख रूपया) एवं आधार कार्ड लूट लिया गया था।मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।घटना की सूचना मिलते हीं पूर्णियां पुलिस छानबीन में जुट गई थी।
घटित घटना के संबंध में घटना के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष, संतोष कुमार एवं रूपेशवरी ओ०पी० अध्यक्षा सुस्मिता कुमारी के साथ एक SIT का गठन किया गया।
एसआईटी गठन के पश्चात उक्त कांड का मानवीय,वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए 05 फरवरी की रात्रि में गठित टीम द्वारा लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छापेमारी कर 03 (तीन) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से 02 (दो) देशी कट्टा, 01 (एक) जिन्दा कारतुस कांड में लूटा गया नगद 3500 सौ रूपया एवं आधार कार्ड, दो मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त किया गया है।
अपराधियों से पूछ-ताछ के क्रम में लूटकांड के घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल लाईनर एवं घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया गया है।साथ हीं अपराधी हलचल कुमार एवं सरोज कुमार से पूछ-ताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि इन अपराधियों के द्वारा अंतर जिला लूट-पाट करने का एक गिरोह बनाया गया है,जिस गिरोह के द्वारा पूणियाँ जिलान्तर्गत-03, मधेपुरा जिलान्तर्गत-05 एवं सहरसा जिलान्तर्गत-05 कुल 13 लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।अपराधी हलचल कुमार एवं सरोज कुमार अलग-अलग जिला के 10 लूट-पाट के कांडों में वांछित है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रहीं है।
पुलिस ने हलचल कुमार पिता मोहितचन्द यादव, सा०- परमानन्दपुर, थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा,सरोज कुमार पिता ललन यादव, सा०-तिलकोरा थाना थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा,गौतम कुमार पिता मणिभूषण यादव, सा० लादूगढ़, थाना जानकीनगर जिला पूर्णियाँ निवासी को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों के पास से 02 देशी कट्टा,01जिन्दा कारतुस,02 मोबाईल,बजाज पल्सर एन०एस० मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त),नगद- 3500/-रूपया (लूट का),आधार कार्ड (लूट का) बरामद किया गया है।
इन अपराधियों के ऊपर पूर्णियां जिला के जानकीनगर,बड़हरा कोठी,मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में तीन,सहरसा जिला के पस्तपार थाना में तीन,सहरसा जिला के बैजनाथपुर थाना में एक सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।
छापामारी दल में सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी, पु०अ०नि० संतोष कुमार झा, जानकीनगर थाना,पु०अ०नि० सुस्मिता कुमारी, ओ०पी० अध्यक्षा, रूपेशवरी ओ०पी०,सि0 उमेश कुमार, मंगल कुमार,संतोष कुमार, जानकीनगर थाना,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी रिजर्व गार्ड सहित अन्य कर्मी शामिल थे।