पूर्णियां पुलिस ने 11 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,ऑटो से की जा रही थी डिलीवरी

0
201

पूर्णियां पुलिस ने 11 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,ऑटो से की जा रही थी डिलीवरी

:-पूर्णियां जिले की पुलिस ने ऑटो में 11 किलो गांजा ले जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर अररिया और मधेपुरा जिले का रहने वाला है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर गांजा को ऑटो में ले जा रहे थे।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार 04 फरवरी को मुफस्सिल थाना पुलिस पदाधिकारी थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दिवा गश्ती एवं वाहन जाँच हेतू थाना से निकले थे।दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बेलौरी चौक से महेन्द्रपुर जानेवाली सड़क में एक ऑटो से कुछ व्यक्ति गांजा लेकर जाने वाले है।

गांजा तस्कर की गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्णियां द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ बेलौरी गुमटी के पास पहुँच कर वाहन जाँच प्रारंभ किया।

वाहन जाँच के क्रम में एक सी०एन०जी० ऑटो बेलौरी चौक की ओर से आता हुआ दिखायी दिया।जिसे वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो ऑटो चालक एवं उसमें सवार अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकडाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ऑटो चालक ने अपना नाम दिवाकर कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता बरमानन्द सिंह, सा० रजवैली, थाना बौसी बसैठी, जिला अररिया एवं एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम रमण कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता सुभाष चौधरी, सा० रहटा, थाना कुमारखण्ड, जिला मधेपूरा का रहने वाला बताया।

इसके पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं सी०एन०जी० ऑटो की विधिवत तलाशी ली गई तो रमन कुमार पास से दो मोबाईल एवं नकद 30,000 हज़ार रूपया तथा ऑटो चालक के पास से एक मोबाईल एवं सी०एन०जी० ऑटो के सीट के नीचे छुपा कर रखा हुआ कुल 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

बरामद गांजा, मोबाईल, नकद एवं सी०एन०जी० ऑटो को विधिवत जप्त किया गया।जप्ती के साथ दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पूछ-ताछ के क्रम में तस्कर के द्वारा गांजा तस्करी के forward/backward linkage का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

इन तस्करों के पास से गांजा 11 किलोग्रा, मोबाईल-03,सी०एन०जी० ऑटो 01, नकद-30,000/- रूपया बरामद किया गया

छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, मुफस्सिल थाना,पु०अ०नि० अब्दुल मन्नान, मुफस्सिल थाना,पु०अ०नि० अभय रंजन, प्रभारी कटिहार मोड़ टी०ओ०पी०,D.I.U टीम पूर्णियाँ,सि0 असगर आलम सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here