इंटर परीक्षा देने गई छात्रा के पेट में हुआ दर्द,ईलाज के लिए अस्पताल पहुँची दिया बच्ची को जन्म,परिजन के उड़े होश
:-बिहार के बेतिया जिले में इंटर परीक्षा देने आई छात्रा के पेट में दर्द उठा।ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया।जहाँ छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है,जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गई छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है।छात्रा की शादी नहीं हुई है।वह नाबालिग है।घटना बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
जानकारी के अनुसार छात्रा बुधवार को इंटर की परीक्षा देने गई थी।परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा।पेट में दर्द होते देख परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारियों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया।साथ में परिजन भी जीएमसीएच बेतिया पहुँचे।
जाँच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के पेट मे दर्द प्रसव पीड़ा के कारण हो रहा है।जिसे सुनकर परिजन के होश उड़ गए।
महिला चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग छात्रा गर्भवती है।छात्रा का ईलाज किया गया।नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया।छात्रा की यह स्थिति जानकर परिजन परेशान थे।
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुट गई।एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि नाबालिग छात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि नाबालिग छात्रा का एक डेढ़ साल से अपने बहनोई के साथ अवैध संबंध था।इस वजह से वह गर्भवती हो गई।लोक-लाज के डर से वह किसी को कुछ बता नहीं रही थी।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि नाबालिग छात्रा के बयान पर उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।