देशी पिस्टल,जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले की पुलिस ने एक अपराधी को एक गुप्त सूचना के आधार पर देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुरलीगंज से कुछ अपराधकर्मी जानकीनगर थाना अंतर्गत हरेरामपुर के समीप अपराधिक घटना करने के उदेश्य से आनेवाले हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, जानकीनगर एवं पु०अ०नि० राजाराम के द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए हरेरामपुर पुल के पास छापेमारी कर एक अपराधकर्मी को एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा बताया गया कि हरेरामपुर के समीप पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटपाट करने के उदेश्य से आये थे। उक्त घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तारी अपराधी हरेराम कुमार यादव उर्फ हरेराम कुमार, पिता रविन्द्र प्रसाद यादव, सा० पंचगछिया, वार्ड नं0 14, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।
जिसके पास से एक एक देशी पिस्तौल,पाँच जिंदा कारतूस,एक मोटरसाईकिल,एक मोबाईल बरामद हुआ है।
अपराधी का अपराधिक इतिहास मुरलीगंज थाना कांड सं0 62/23, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं आर्म्स एक्ट,ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0 38/17, धारा 25 (1-बी)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
छापामारी दल में पु०नि० परिक्षित पासवान, थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना,पु०अ०नि० राजाराम, जानकीनगर थाना, सि0/1041 संतोष कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड, सि0/680 उमेश कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड,चौ० बिनोद पासवान, जानकीनगर थाना शामिल थे।