पिकअप लूटकांड का पूर्णियां पुलिस ने किया पर्दाफास,पाँच अपराधी गिरफ्तार
:-पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र से अपराधियों मुर्गा लोडेड पिकअप को हथियार के बल पर लूट लिया था।पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत दिनांक 06 अप्रैल की रात्रि को सिशवा ढाला के पास पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर मुर्गा लोडेड पिकअप को लूट लिया गया था।
इस संबंध में बनमनखी थाना कांड सं0 111/25, दिनांक 07 अप्रैल को दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड दर्ज होने के उपरांत अगले दिन उक्त लूटे गये पिकअप को बहेलिया स्थान से बरामद कर लिया गया।
उक्त लूट की घटना के सफल उद्भेदन के लिए पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पु०नि०-सह थानाध्यक्ष, बनमनखी एवं पु०अ०नि० संतोष कुमार के साथ एक SIT का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा उक्त कांड का मानवीय, तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज नहर पुल के पास छापेमारी कर घटना में शामिल 05 (पाँच) अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं अपराधियों के निशानदेही पर कांड में चालक एवं खलासी का लूटा गया मोबाईल, लूटा गया मुर्गा के बिक्री के बाद बंटवारा किया गया रूपया में से 25,450/-रू0 एवं घटना में प्रयुक्त कार, पिस्टल तथा दो गोली बरामद कर जप्त किया गया।
पूछताछ के क्रम में अपराधियों द्वारा लूट की घटना में शामिल अपने एक अन्य साथी के संलिप्तता के संबंध में बताया गया है।जिसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार मो० अंशराज, पिता मो० जिब्राईल, सा० सरसी, वार्ड नं0 15, थाना सरसी, सुजीत कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता दयानंद मेहता, सा० कादरगंज, वार्ड नं0 08, थाना सरसी,मो० सेराजुल, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० मोहर्रम, सा० सरसी, वार्ड नं0 15, थाना सरसी,मो० निहाल, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० रब्बानी, सा० सरसी, वार्ड नं0 14, थाना सरसी,अमित कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता भुपेन्द्र यादव, सा० किशनटोली, वार्ड नं0 01, थाना मीरगंज, सभी जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।
अपराधी के पास से कांड में लूटा गया पिकअप-01, कांड में लूटा गया मोबाईल-02, नकद-25,450/- रूपये,घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल-01,कारतुस-02,घटना में प्रयुक्त कार-01,घटना में प्रयुक्त मोबाईल-05 बरामद किया गया।
इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।छापामारी दल में सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी,संजय कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, बनमनखी,पु०अ०नि० संतोष कुमार बनमनखी थाना, पु०अ०नि० रश्मिका कुमारी बनमनखी थाना,पु०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार विमल, बनमनखी थाना,स०अ०नि० संजीव कुमार, बनमनखी थाना,बी०एस०ए०पी०/ 423 अजय कुमार, बनमनखी थाना रिजर्व गार्ड, बी०एस०ए०पी० / 342 राजेश कुमार पासवान, बनमनखी थाना रिजर्व गार्ड,म०सि०/915 रानी कुमारी, बनमनखी थाना रिजर्व गार्ड,म०सि० / 1090 मनिषा कुमारी, बनमनखी थाना रिजर्व गार्ड सहित अन्य कर्मी शामिल थे।