मुख्यमंत्री ने किया 20 किलोमीटर लंबे जे०पी० गंगा पथ का लोकार्पण,बिहारशरीफ, मोकामा,बेगुसराय का रास्ता सुगम
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का लोकार्पण किया।
इस दौरान नवनिर्मित पथ का जायजा भी लिया। जे०पी० गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर है। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी।लोगों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों में आवागमन में सहूलियत होगी।
पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रू॰ की लागत राशि से दीघा से दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया गया है।
जे०पी० गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में इस पथ का नामकरण जे०पी० गंगा पथ किया गया है। जे०पी० गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है।
जे०पी० गंगा पथ को पूर्व दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक एवं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित किया जा रहा है।
इसके पश्चात् गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6 लेन ग्रीन फील्ड पुल एवं पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में पटना-बख्तियारपुर 4-लेन बाईपास (एन०एच०-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया।
6 लेन ग्रीन फील्ड पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस 6 लेन ग्रीन फील्ड पुल एवं पहुंच पथ के बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा आवागमन सुगम होगा।