बिहार-बुलेट पर सवार सीडीपीओ,किया आंगनवाड़ी केंद्रों का जाँच,दिए कई दिशा-निर्देश
अफजल राज,पुरैनी
प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का सही से संचालन हो और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले जिसको लेकर सीडीपीओ राजा प्रताप ने बाइक पर सवार होकर कई केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा विभाग का टारगेट दिया गया है। सभी सीडीपीओ को एक प्रोजेक्ट में 50 आंगनवाड़ी सेंट्रो का विजिट करना। 50 सेंटरों को विजिट करना बड़े गाड़ी से संभव नहीं है। अब हम सभी सीडीपीओ को धरातल पर उतर करके बाइक का सहारा लेकर जितने भी सेंटर है, गली-गली में जहां बड़े वाहन नहीं पहुंच पाता है। वहां गली में जाकर के अब कंपलसरी है और अच्छा भी लग रहा है। कई ऐसे सेंटर है जो दूर दराज हैं। वहां पर गाड़ी से जाया जा सकता है लेकिन आसपास के गली में जो केंद्र से सभी सेंटर्स बाइक से ही मुझे लगता है देखना ज्यादा उपयुक्त है। इसमें ईंधन की भी बचत होती है। सरकार की राशि की भी बचत होती है।
उन्होंने पंचायत पुरैनी, गणेशपुर, औराय में आगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीडीपीओ ने केंद्र के संचालन व्यवस्था सेविका-सहायिका की उपस्थिति पंजी, पोषाहार वितरण, केंद्र की स्वच्छता, आरटीई वितरण आदि विभिन्न क्रियाकलापों की जांच पड़ताल की।
सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविका को केंद्र को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया। साथ ही सीडीपीओ ने केंद्र के लाभुकों एवं आसपास के ग्रामीणों से भी केंद्र संचालन के समय, सेविका-सहायिका की उपस्थिति तथा पोषाहार वितरण के बारे में भी जानकारी ली। इस क्रम में ग्रामीणों ने केंद्र संचालन के प्रति संतोष जाहिर किया और केंद्रीय संचालन के क्रियाकलापों से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं होने की बात कही। सीडीपीओ राजा प्रताप ने केंद्र में बच्चों को पोषाहार में खिचड़ी दिए जाने व टीकाकरण नियमित होने की बात बताया। इधर सीडीपीओ ने केंद्र संचालन विभागीय नियमानुसार करने का भी निर्देश आंगनबाड़ी सेविका को दिया।