BIHAR:Sa R e Ga Ma फेम जय झा पहुँचे सहरसा,सेल्फी के लिए लगी लड़कियों की लाइन

0
171

BIHAR:Sa R e Ga Ma फेम जय झा पहुँचे सहरसा,सेल्फी के लिए लगी लड़कियों की लाइन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कोसी सीमांचल क्षेत्र सहित पूरे बिहार का गायकी के क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले जय झा सहरसा पहुँचे।यह उनका गृहजिला है।गायकी के क्षेत्र में काफी समय और उम्र में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।वह महज 19 साल के हैं।संगीत के प्रतिष्ठित रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ में तहलका मचाने वाले सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड निवासी जय झा का जबरदस्त स्वागत सहरसा में हुआ।इस दौरान उनका भी क्रेज देखने को मिला।जय झा के घर पहुँचते हीं ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए लड़कियों की लाइन लग गई।उनके स्वागत के लिए सहरसा के विभिन्न स्थानों पर सम्मान समारोह भी रखा गया।
सहरसा के लोगों ने उन्हें मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और शॉल देकर सम्मानित किया।सहरसा में आयोजित किलकारी कार्यक्रम में भी जय झा को आमंत्रित किया गया।जहाँ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जय झा ने देशभक्ति गीत गाया।स्रोता जय झा की गायिकी देख मंत्र मुग्ध हो गए।बधाई देते हुए लोगों ने कहा कि जब वह टीवी पर अपनी गायिकी से बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार का मन मोह लेते थे तो उन्हें गर्व महसूस होता था।पूरे बिहार को आपके ऊपर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here