देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

भारत के बेटे ने कर दिया कमाल,18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास

On: December 12, 2024 10:44 PM
Follow Us:
---Advertisement---

भारत के बेटे ने कर दिया कमाल,18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास

:-खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

भारत के चेन्नई के रहने वाले डी गुकेश ने महज 18 वर्ष की आयु में चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।डी गुकेश के इस जीत ने इतिहास रच दिया है।चैंपियनशिप जितने के बाद उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है।भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का पूरा नाम डोम्मा राजू गुकेश है।वह चेन्नई के रहने वाले हैं।गुकेश का जन्म 7 मई 2006 में हुआ था।वे 7 साल की उम्र में हीं शतरंज खेलना शुरू कर दिया था।वे शुरुआत में भास्कर नागैया से कोचिंग ली थी।इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी।
डी गुकेश 12 दिसंबर गुरुवार को सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज कराई।वह चेम्पियनशिप जितने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
गुकेश निर्णायक 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता।

FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के निर्णायक मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन सफेद मोहरों और गुकेश काले मोहरो के साथ खेल रहे थे। मैच टाइब्रेकर की तरफ जा रहा था कि 53वीं चाल में डिंग लिरेन का ध्यान भंग हुआ और गलती कर दी। चौंकन्ने डी गुकेश ने फिर लिरेन को वापसी का मौका नहीं दिया और अंत में पिछले साल के वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर बाजी अपने नाम कर ली। गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 18वें विश्व चैंपियन बने।
जीत दर्ज करने के पश्चात डी गुकेश भावुक हो गए।उनके आंखों से आँसू छलक गए।वह रो पड़े।जीत दर्ज के बाद पूरा देश उनको बधाई दे रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment