BIHAR NEWS:बढ़ते आपराधिक घटना को लेकर यू०वी०के० कारामा कॉलेज परिसर में समीप बनेगा पुलिस पिकेट:-एसपी

0
293

बढ़ते आपराधिक घटना को लेकर यू०वी०के० कारामा कॉलेज परिसर में समीप बनेगा पुलिस पिकेट:-एसपी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारामा के समीप लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है।घटना को लेकर आमजन परेशान व डरे-सहमे रहने लगे थे।कई बार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कारामा में पुलिस कैंप की मांग होती रही थी।कारामा कि समीप स्थित यू०वी०के० कारामा कॉलेज स्थित है।जहाँ छात्र-छात्राओं का आगमन बड़े पैमाने पर होता है।आपराधिक घटनाओं से छात्र-छात्राओं के परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान रहा करते थे।अमनपसंद लोगों में मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक के एक फैसले ने लोगों के भीतर उम्मीद की किरण जागृत कर दी है।पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह मधेपुरा के द्वारा लिए गए निर्णय की सभी अमनपसंद लोग तारीफ कर रहे हैं।


पुरैनी थाना अन्तर्गत यु०भी० के० कॉलेज, करामा स्थित आये दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना प्रतिवेदित होते रहता है। साथ ही नहर के पास एक हत्या भी हुई है। इस क्षेत्र में अपराधियों का गतिविधि सक्रिय है। करामा पुल के बगल में कॉलेज अवस्थित है। इस क्षेत्र से आलमनगर, फुलीत एवं पुरैनी थाना आने-जाने का मार्ग बना हुआ है, जिससे अपराधकर्मी प्राय कोई ना कोई घटना कर पलायन हो जाते हैं। अपराधिक घटना की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टिकोण से एक पुलिस पिकेट की स्थापना यु०मी०के० कॉलेज में किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। पिकेट खोलने हेतु ग्रामीणों द्वारा भी अनुरोध किया जा चुका है। पुलिस पिकेट खोलने के लिए यु०मी०के कॉलेज, करामा में भवन चिन्हित्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here