यूपीएल में साकिब एलेवन मधेपुरा टीम का विजेता कप कब्जा
:–बालि एलेवन सुपौल की टीम को 115 रनों के भाड़ी अंतर से हराया
:-उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग 2024 का हुआ समापन
:-विजेता टीम को 81 व उपविजेता टीम को मिला 51 हजार का पुरस्कार
:-फाइनल मुकाबले में इनामों की होती रही बरसात
न्यूज़96इंडिया,बिहार
अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस उच्च विद्यालय के खेल मैदान (स्टेडियम) में संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर आयोजित उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग 2024 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला बाली एलेवन सुपौल और साकिब एलेवन मधेपुरा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में साकिब एलेवन मधेपुरा की टीम ने बालि एलेवन सुपौल की टीम को 115 रनों के बाड़ी अंतर से हरा कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।
निर्धारित 20 ओवर के मैच में सुपौल टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मधेपुरा टीम के कप्तान साकिब आयाज ने सुपौल के कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। मधेपुरा की ओर से पारी की शुरुआत प्रशांत और चाहत ने की। मधेपुरा का पहला विकेट महज चार रन के स्कोर पर प्रशांत के रूप में गिरा। मधेपुरा की ओर से राजेश सिंह ने 11 छक्के और सात चौके की मदद से महज 47 गेंद में 138 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि इस्तिखार ने भी शतकीय पारी खेली। उसने 11 छक्के और सात चौके की मदद से 44 गेंद में 102 रन बनाए। टीम के कप्तान साकिब आयाज ने चार छक्के और दो चौके की मदद से नौ गेंद में 34 रन बनाएं। मधेपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। सुपौल की ओर से गेंदबाज राजेश, अंजार, अमरेंद्र ने एक एक विकेट लिए। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालि एलेवन की टीम 18 वें ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। सुपौल की ओर से नीरज और चंदन ने पारी की शुरुआत की। सुपौल का पहला विकेट 24 और दूसरा 25 के स्कोर पर गिरा। सुपौल की ओर से नंदन ने सर्वाधिक 40 गेंद में 91 रन बनाएं। उसने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और छह चौका जड़ा। वहीं टीम की ओर से अंजार ने तीन छक्के और पांच चौके की मदद से 22 गेंद में 41 रन बनाए। सुपौल की पूरी टीम 18.4 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई। इस तरह मधेपुरा की टीम 115 रनों से जीत दर्ज विजेता कप अपने नाम कर लिया। मधेपुरा की ओर से राजेश ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। साकिब और कैफी ने दो दो विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने वाले मधेपुरा के राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि मधेपुरा टीम के कप्तान साकिब आयाज को बेस्ट स्ट्राईकर का पुरस्कार मिला।उनका 377 का रन स्टाराईक रहा। विजेता टीम को मूरलीगंज नपं के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव के द्वारा 81 हजार रूपया नगद और कप प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम को यूभीके कॉलेज के कम्यूनिटी कालेज के निदेशक ई. डा. शिप्पू कुमार ने 51 हजार रूपए का चेक और कप प्रदान किया। मैन आफ द सीरीज, मैन आफ द मैच, बेस्ट स्ट्राईकर, बेस्ट क्षेत्ररक, का पुरस्कार एनडीएवी के निदेशक सजनदेव कुमार ने क्रमशः 51 – 51 सौ और 21 सौ तथा 11 सौ का नगद पुरस्कार दिया। मौके पर मुख्य अतिथि मुरलीगंज नपं के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का जरिया है, बल्कि युवाओं को अनुशासनप्रिय भी बनाता है। उन्होंने बेहतर टूर्नामेंट आयोजन के लिए आयोजन कमेटी का अभार जताया। कहा कि खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। मौके पर यूभीके कम्यूनिटी कालेज के निदेशक ई. डा. शिप्पू कुमार ने कहा कि इस तरह के खेल से युवाओं का मनोबल बढ़ता है। खिलाड़ी अपने प्रतिभा को निखारते हैं। इससे उनमें छुपी प्रतिभा का पता चलता है उन्होंने आगे भी निरंतर खिलाड़ियों को मदद करते रहने का भरोसा दिलाया। एनडीएवी के निदेशक सजनदेव कुमार ने कहा कि खेल का आयोजन खिलाड़ियों का उत्साह बढाता है। इससे लोगों का मनोरंजन तो होता ही है साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। वह खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ और राघव ठाकुर ने निभाई। जबकि स्कोरिंग अश्वनी कुमार ने की। वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और अजीत कुमार ने निभाई। मौके पर टुर्नामेंट आयोजन समिति के संचालक नीतीश राणा, अध्यक्ष दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, रणजीत कुमार राणा, राहुल, रोशन दास, वरूण विराज, रणवीर यादव, जितेन्द्र उर्फ जीतू, सोनू सूद , मुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल, मु. सद्दाम, जयकिशोर ठाकुर, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार किशोर केसरी, पूर्व जिप सदस्य अमन यादव, दिलीप दीप, विनोद विनीत, अरूण कुशवाहा, कौनेन बसीर, रजनीकांत ठाकुर, रंधीर कुमार
सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।