अब बाइक यात्रा कर जनसुराज करेगी जागरूक,29 दिसंबर से शुरू होगा’युवा हुँकार,नया बिहार’मोटरसाइकिल अभियान
:-पूर्व आईपीएस अधिकारी और जन सुराज की मुख्य समिति के नेता आनन्द मिश्र के नेतृत्व में यह यात्रा बिहार की ताकत, संघर्ष, और संभावनाओं को जानने का एक मौका है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
जनसुराज पार्टी के नेता सह पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा पूरे बिहार का दौरा करने जा रहे हैं।वो बिहार के 100 युवाओं के साथ बिहार का यात्रा करेंगे।उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से बाइक यात्रा की शुरुआत की जाएगी।जो समूचे बिहार में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।उन्होंने ट्वीट करते हुए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वक्त है जागने का है।शोषणकारी राजनीति को चुनौती देने का है।बिहार का हक छीनने वालों के लिए लड़ने का वक़्त है।ये आंदोलन बदलाव का एक शंखनाद है।मोटरसाइकिल अभियान से जुड़ने के लिए इक्क्षुक लोगों के लिए फॉर्म भी उपलब्ध है।जिसे भरकर आप अभियान का हिस्सा बन सकते हैं।
बिहार को पहले कभी न देखे गए अंदाज में अनुभव करने की बात कही।अपनी बाइक,सुरक्षा उपकरण, और वैध दस्तावेज साथ लाएं औऱ अभियान से जुड़ें।यात्रा के दौरान भोजन और ठहरने की व्यवस्था जन सुराज पर छोड़ दें।ज्ञातव्य हो कि 29 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही यह बाइक यात्रा, जन सुराज द्वारा आयोजित है।यह आपको बिहार की संस्कृति,विरासत और प्राकृतिक को जानने के साथ-साथ राज्य के लोगों से जुड़ने का अनोखा अवसर देती है। उनकी चुनौतियों को समझें,अपने सुझाव साझा करें, और बेहतर बिहार बनाने में अपना योगदान दें।
https://x.com/anandmishraips/status/1869220288426324146?t=QgGu0BJdkhd4etUl0DAlSg&s=19
पूर्व आईपीएस अधिकारी और जन सुराज की मुख्य समिति के नेता आनन्द मिश्र के नेतृत्व में यह यात्रा बिहार की ताकत, संघर्ष, और संभावनाओं को जानने का एक मौका है।