पटना एसटीएफ टीम ने की बड़ी कार्यवाही,कुख्यात सोना लुटेरा गिरोह के सदस्य, 03 लाख रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
:-कटिहार जिला पुलिस एवं STF पटना टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 लाख रूपये के ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले की पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 03 लाख के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।मामले में कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्य कटिहार जिले में रहकर बड़े-बड़े ज्वेलर्स दुकानों की रैकी कर रहे हैं।उन दुकानों को टारगेट कर उनकी लूट कर सकते हैं।सूचना के सत्यापन के लिए एसटीएफ की टीम औऱ कटिहार पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही थी।उसी क्रम में छोटू उर्फ राकेश कुमार औऱ उनके भाई मुकेश कुमार रूपेश को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर से गिरफ्तार किया।इन दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल,बारह जिंदा कारतूस औऱ पाँच मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि छोटू उर्फ राकेश का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।यह बैंक लूटकांड में जेल भी जा चुका है।दस केस से अधिक इनके ऊपर दर्ज है।राकेश के ऊपर तीन लाख रुपये का ईनाम भी सरकार द्वारा घोषित किया गया है।राकेश का भाई मुकेश का भी आपराधिक इतिहास रहा है।सोने के लूटकांड में मुकेश जेल गया था।
यह अपराधी मुजफ्फरपुर औऱ वैशाली जिले में लूट,डकैती औऱ आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।ये दोनों पानापुर,गौरहि हाजीपुर जिले का रहने वाला है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।