शराब से लदी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,6400 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद,यूपी का 1 तस्कर भी गिरफ्तार

0
261

शराब से लदी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,6400 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद,यूपी का 1 तस्कर भी गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।एक ट्रक विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।भोजपुर जिले में शराब की खैप पकड़ी गई है।यह कार्यवाही आरा-बक्सर फोरलेन के पास हुई है।मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को मद्यनिषेध इकाई,बिहार,पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक आरा की ओर जा रहा है।जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब है।पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा लगातार शराब एवं मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से टीम का गठन किया।जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में,जगदीश थानाध्यक्ष, शाहपुर थाना एवं थाना के पदाधिकारी तथा थाना के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया।बक्सर-आरा
फोरलेन रानीसागर बस स्टैण्ड के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया गया।इसी क्रम में एक एमपी(MP) का रजिस्टर्ड ट्रक आता है।जिसकी तलाशी ली जाती है।तलाशी के दौरान पाया गया कि मूंगफली के बोरे में विदेशी शराब रखी गई है।अलग-अलग वेराइटी की शराब ट्रक पर लोड था।पुलिस को तलाशी लेते देख ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया।ड्राइवर के पास से दो मोबाइल जप्त किया गया है।जिससे हमलोग लिंक को खंगाल रहे हैं।ड्राइवर यूपी का रहने वाला है।ड्राइवर का नाम मेहरबान,पिता नफीस, सा०-हलवाना, थाना-गंगो, जिला-सहारणपुर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है।तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।छानबीन जारी है।विदेशी शराब की कुल खैप 6400 सौ लीटर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here