चाय के बकाए रुपये मांगने पर हुई बहस,युवक ने दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग

0
155

चाय के बकाए रुपये मांगने पर हुई बहस,युवक ने दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पटना में चाय दुकानदार के ऊपर एक युवक ने अंधाधुंध गोली चलाई।हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र राय चाय की दुकान चलाता है।चाय का रुपये अमन साहू नाम के एक युवक के पास बकाया था।जिसको लेकर एक दो दिन से बहस हो रही थी।रुपये मांगने पर वह मना कर देता था।21 दिसंबर की सुबह अमन साहू दुकान के सामने आया और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।गोलीबारी होते देख आसपास के लोग किसी तरह जान बचाकर भागे।मामले में पुलिस पहुँचकर जांच में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र नाम का व्यक्ति चाय दुकान चलाता है।अमन साहू नाम के एक युवक के पास चाय का 6 हज़ार रुपये बकाया था।जिसको लेकर यह घटना घटित हुई है।इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।बीच बाजार में गोलीबारी की घटना सीरियस है।जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here